मसीह की बातचीतों के अभिलेख लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मसीह की बातचीतों के अभिलेख लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2017-07-16

सर्वशक्तिमान का आह भरना

 

      आपके हृदय में एक ज़बरदस्त रहस्य है। आप नहीं जान पाते क्योंकि आप एक ऐसे संसार में जीवन बिता रहे हैं जहां रोशनी नहीं है। आपका हृदय और आपकी आत्मा दुष्ट शक्ति द्वारा दबोच ली गई है। आपकी आंखों को अंधकार ने ढक लिया है, आप सूर्य को आकाश में नहीं देख सकते, न ही रात में टिमटिमाते तारों को। आपके कान धोखा देने वाले शब्दों से जाम हो गए हैं और आप यहोवा की गर्जन वाली आवाज को सुन नहीं पाते हैं, न ही सिंहासन से तेज बहते जल की आवाज को। जो जो आपका था और सर्वशक्तिमान ने जो आपको दिया था सब कुछ आपने खो दिया है।