2018-09-28

Hindi Christian Video clip "बाइबल से बाहर निकलें" (1) - क्या बाइबल से भटकना वास्तव में धर्मद्रोह है?


Hindi Christian Video clip "बाइबल से बाहर निकलें" (1) - क्या बाइबल से भटकना वास्तव में धर्मद्रोह है?


जब अनुग्रह के युग में, प्रभु यीशु यह उपदेश देते हुए कि स्वर्ग का राज्य करीब है और लोगों को पश्चाताप का रास्ता दिखाते हुए, अपना कार्य कर रहे थे, तब यहूदी फरीसियों ने उनकी निंदा की थी, यह कह कर कि उनके वचन और कार्य पुराने नियम की व्यवस्थाओं के विरुद्ध थे, कि वे पुराने नियम को लांघ गये थे और यह कि यह धर्मद्रोह है।
अंत के दिनों में, सर्वशक्तिमान परमेश्वर, परमेश्वर के लोगों से शुरू करके अपना न्याय का कार्य करते हैं, और संपूर्ण सत्य व्यक्त करते हैं, जो मनुष्य को शुद्ध करके उसे बचाते हैं, और धार्मिक दुनिया के पादरी और एल्डर्स यह कहकर उनकी निंदा करते हैं कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन और कार्य बाइबल को लांघ रहे हैं, और वे धर्मद्रोह हैं।क्या बाइबल को लांघनेवाले परमेश्वर के वचन और कार्य वास्तव में धर्मद्रोह हैं? अगर हाँ, तो क्या हम भी प्रभु यीशु के कार्य की निंदा नहीं कर रहे हैं? क्या परमेश्वर बाइबल के मुताबिक़ कार्य करते हैं, या मनुष्य को बचाने के लिए अपने कार्य की ज़रूरत के अनुसार?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें