सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2018-07-03

Hindi Gospel Movie clip "परमेश्वर में आस्था" (5) - क्या प्रभु में विश्‍वास का सच प्रभु के लिए परिश्रम पूर्वक कार्य करना है? (Hindi Dubbed)


Hindi Gospel Movie clip "परमेश्वर में आस्था" (5) - क्या प्रभु में विश्‍वास का सच प्रभु के लिए परिश्रम पूर्वक कार्य करना है? (Hindi Dubbed)

अधिकांश विश्वासियों का मानना है कि यदि हम प्रभु का नाम लेते हैं, प्रार्थना करते है, बाइबल पढ़ते हैं और बैठकों में जाते हैं, और यदि हम वस्तुओं का त्याग करते हैं, प्रभु के लिए खर्च और कष्ट उठाकर कार्य करते हैं, तो यह प्रभु में सच्चा विश्वास है, और जब प्रभु लौटेंगे तब हम स्वर्ग के राज्य में आरोहित किए जाने में सक्षम होंगे। क्या इस प्रकार का विचार सही है? प्रभु यीशु ने कहा, "उस दिन बहुत से लोग मुझ से कहेंगे, हे प्रभु, हे प्रभु क्या हम ने तेरे नाम से भविष्यद्वाणी नहीं की, और तेरे नाम से दुष्‍टात्माओं को नहीं निकाला, और तेरे नाम से बहुत से आश्‍चर्यकर्म नहीं किए? तब मैं उनसे खुलकर कह दूँगा, 'मैंने तुम को कभी नहीं जाना: हे कुकर्म करनेवालो, मेरे पास से चले जाओ।'" (मत्ती 7: 22-23)