Hindi Christian Song | सच्चे परमेश्वर की भक्ति करने से ही मानवता को मिलेगी खुशकिस्मती
परमेश्वर ने रची दुनिया और ये मानवता।
वह था पुराने यूनानी और इंसानी सभ्यता का रचयिता।
केवल परमेश्वर देता इंसान को दिलासा।
बस वही दिन और रात करता मानवता की चिंता।
इंसान का विकास और प्रगति नहीं हो सकती अलग प्रभु की सत्ता से।
उसका इतिहास और भविष्य है गुंथा हुआ परमेश्वर के इरादों में।
अगर तुम हो सच्चे ईसाई,
तो करोगे इस पर विश्वास निश्चय ही,
कि किसी वतन का उठना और गिरना,
होता है प्रभु के इरादों से ही।
बस परमेश्वर ही जानता है किस्मत वतन की।
सिर्फ वो ही जानता है मानवता किस ओर जायेगी।
वतन या इंसान, गर चाहे खुशकिस्मती,
सर झुकाकर करनी होगी परमेश्वर की भक्ति,
सर झुकाकर करनी होगी परमेश्वर की भक्ति।
परमेश्वर के आगे गर जो इंसान न पछतायेगा,
उसकी मंजिल और किस्मत का अंजाम होगा बस बर्बादी।
"वचन देह में प्रकट होता है" से
अनुशंसित:Hindi Christian Song | ख़्यालों से और कल्पनाओं से परमेश्वर को कभी न जान पाओगे
https://youtu.be/i_DIy_Yb5N8
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें