कार्य और प्रवेश (7)
मानव को इस दिन तक का समय लग गया है यह समझ पाने में कि जिसका उसे अभाव है, वह न केवल आध्यात्मिक जीवन की आपूर्ति और परमेश्वर को जानने का अनुभव है, बल्कि जो इससे भी अधिक महत्वपूर्ण है, वह है उसके स्वभाव में परिवर्तन। इतिहास और मानव जाति की प्राचीन संस्कृति के बारे में मनुष्यों की पूरी अज्ञानता के कारण, वे परमेश्वर के कार्य के बारे में थोड़ी-सी भी जानकारी नहीं रखते हैं। मनुष्य को उम्मीद है कि दिल की गहराई में, वह परमेश्वर से जुड़ा हो सकता है, लेकिन मनुष्य के देह की अत्यधिक भ्रष्टता के साथ-साथ सुन्नता और मंदता के कारण, मनुष्य इतना घट गया है कि उसे परमेश्वर का न्यूनतम ज्ञान भी नहीं है।