Hindi Gospel Song लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Hindi Gospel Song लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2018-04-08

दो हज़ार सालों की अभिलाषा


Hindi Gospel Song "दो हज़ार सालों की अभिलाषा" | Meeting Christ

कि परमेश्वर ने किया है देहधारण हिल उठता है धार्मिक संसार,
होती है परेशान धार्मिक व्यवस्था,
और उन सभी की आत्मा होती है उद्वेलित जिनको है अभिलाषा परमेश्वर के प्रकटन की। कौन नहीं होता मोहित इस पर? कौन नहीं करता अभिलाषा परमेश्वर के दर्शन की? परमेश्वर ने बिताए हैं वर्षों मनुष्यों के मध्य, लेकिन मनुष्य साधारण रूप से है इससे अनभिज्ञ। आज, करने के लिए मनुष्य के साथ अपने पुराने प्रेम को नवीन परमेश्वर स्वंय प्रकट हुआ है। यहूदिया से उसके जाने के बाद, परमेश्वर हुआ अदृश्य ना मिला कोई सुराग। उसे दोबारा देखने के लिए लोगों में है अभिलाषा, लेकिन उन्होंने कभी सोचा भी नहीं है उसके साथ यहाँ और आज मिलने के लिए। यह कैसे नहीं वापस ला सकती हैं बीते दिनों की याद? दो हज़ार साल पहले, योना का पुत्र सिमोन प्रभु यीशु से मिला था, और एक ही मेज पर खाया था प्रभु के साथ। वर्षों के अनुपालन से उसका प्रेम हुआ परमेश्वर के लिए गहरा। उसने यीशु को किया प्रेम अपने ह्रदय की गहराई से। परमेश्वर ने बिताए हैं वर्षों मनुष्यों के मध्य, लेकिन मनुष्य साधारण रूप से है इससे अनभिज्ञ। आज, करने के लिए मनुष्य के साथ अपने पुराने प्रेम को नवीन परमेश्वर स्वंय प्रकट हुआ है, करने के लिए मनुष्य के साथ नवीन अपना पुराना प्रेम। "वचन देह में प्रकट होता है" से

2017-10-02

सिर्फ ईश्वर के पास ही जीवन का मार्ग है



Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | सिर्फ ईश्वर के पास ही जीवन का मार्ग है



आचरण जीवन का है कोई ऐसी चीज़ नहीं, जिसे कोई भी अपने अधिकार में रख ले ये कोई ऐसी चीज़ नहीं जिसे कोई भी हासिल कर ले, ये ज़िन्दगी तो मिलती है बस ईश्वर से सिर्फ ईश्वर के पास ही स्वयं जीवन का सत्व है सिर्फ ईश्वर के पास ही जीवन जीने का ढंग है इस तरह सिर्फ ईश्वर ही जीवन के स्त्रोत हैं, और निरंतर बहने वाले जीवन-अमृत का झरना हैं। जब से उसने इस संसार को रचा, ईश्वर ने सम्पन्न किये बहुत से काम इसमे शामिल है जीवन की वो प्राण शक्ति, जो जीवन देती है इंसानो को उन्होंने बड़ी कीमत चुकाई मानव जीवन के लिये, वो ईश्वर स्वयं ही अनन्त जीवन हैं, हैं ईश्वर ही वो प्रतिमान जिससे मानव पाता है नवजीवन।