2017-09-25

कई बुलाए जाते हैं, किन्तु कुछ ही चुने जाते हैं

पृथ्वी पर मेरे अनुयायी होने के लिए मैंने कई लोगों को खोजा है। उनमें ऐसे लोग हैं जो याजकों की तरह सेवा करते हैं, जो अगुआई करते हैं, जो बेटे बनते हैं, जो लोगों का गठन करते हैं और जो सेवा करते हैं। मैंने ये विभाजन उस वफादारी के अनुसार किए हैं जो मनुष्य की मेरे प्रति होती है। जब सभी मनुष्यों का उनके प्रकार के अनुसार विभेद कर दिया जाता है, अर्थात्, जब प्रत्येक मनुष्य के प्रकार की प्रकृति स्पष्ट कर दी जाती है, तब मैं उनके उचित प्रकार के बीच प्रत्येक मनुष्य की गिनती करूँगा और प्रत्येक प्रकार को उसके उपयुक्त स्थान पर रखूँगा ताकि मैं मानवजाति के उद्धार के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकूँ। बारी-बारी से, मैं उन लोगों के समूह को बुलाता हूँ जिन्हें मेरे घर पर वापस लौटाने के लिए मैं उन्हें बचाना चाहता हूँ, फिर मैं उन सब से अंत के दिनों के मेरे कार्यों को स्वीकार करने के लिए कहता हूँ। साथ ही साथ, मैं लोगों का उनके प्रकार के अनुसार विभेद करता हूँ, फिर उनके कर्मों के आधार पर प्रत्येक को प्रतिफल या सज़ा देता हूँ। इस प्रकार के कदम मेरे कार्यों में शामिल है।
मैं अब पृथ्वी पर रहता हूँ और मनुष्यों के बीच रहता हूँ। सभी मनुष्य मेरे कार्य का अनुभव कर रहे हैं और मेरे वचनों को देख रहे हैं, और इसके साथ मैं अपने प्रत्येक अनुयायी को सभी सच्चाईयाँ प्रदान करता हूँ ताकि वे मुझ से जीवन प्राप्त कर सकें और इस प्रकार उनके पास अनुसरण करने के लिए से मार्ग होता है। क्योंकि मैं परमेश्वर हूँ, जीवन का दाता हूँ। मेरे कई सालों के कार्य के दौरान, मनुष्य ने काफी प्राप्त किया है और काफी त्याग किया है, मगर मैं तब भी दृढ़ता से कहता हूँ कि मनुष्य मुझ पर वास्तव में विश्वास नहीं करता है। क्योंकि मनुष्य केवल सतही तौर पर स्वीकार करता है कि मैं परमेश्वर हूँ और मेरे द्वारा बोले गए सत्य से सहमत नहीं होता है, उस सत्य का तो बहुत ही कम अभ्यास करता है जो मैं उससे कहता हूँ। अर्थात्, मनुष्य केवल परमेश्वर के अस्तित्व को ही स्वीकार करताहै, लेकिन सत्य के अस्तित्व को स्वीकार नहीं करताहै, मनुष्य केवल परमेश्वर के अस्तित्व को ही स्वीकार करता है परन्तु जीवन के अस्तित्व को स्वीकार नहीं करता है, मनुष्य केवल परमेश्वर के नाम को स्वीकार करता है परन्तु उसके सार को स्वीकार नहीं करता है। उसके उत्साहपन के कारण, मनुष्य मुझे घृणित है। क्योंकि मनुष्य मुझे धोखा देने के लिए बस कानों को अच्छे लगने वाले शब्दों को कहता है, और कोई भी सच्चे हृदय से मेरी आराधना नहीं करता है। आप लोगों के शब्दों में साँप का प्रलोभन है। और आपके वचन चरम अभिमान से भरे हुए हैं, बस मानो उस महान स्वर्गदूत ने उन्हें व्यक्त किया हो। इसके अलावा, आप लोगों के कर्म घिसे-पिटे हैं, आपकी असंयमित अभिलाषाएँ और लोलुप अभिप्राय सुनने में अपमानजनक लगते हैं। आप सब लोग मेरे घर में पतंगे बन गए हो और मेरी नफरत एवं अस्वीकृति की वस्तुएँ बन गए हो। क्योंकि आप लोगों में से कोई भी सत्य का प्रेमी नहीं है, आप लोग केवल ऐसे मनुष्य हैं जो आशीषों के पक्ष में हैं, जो स्वर्ग में आरोहण करना चाहते हैं, और जिन्हें मसीहा की पृथ्वी पर अपनी सामथ्र्य का उपयोग करने की महिमा को देखकर प्रसन्नता होती है। क्या आप लोगों ने कभी सोचा है कि आपके समान इतना भ्रष्ट कोई मनुष्य, जो बिल्कुल भी नहीं जानता हो कि परमेश्वर क्या है, कैसे परमेश्वर का अनुसरण करने के योग्य हो सकता है? आप स्वर्ग में कैसे आरोहण कर सकते हैं? आप लोग कैसे उसकी महिमा की अभूतपूर्व सुन्दरता को देखने के योग्य बन सकते हो? आप लोगों के मुँह में छल और गंदगी, विश्वासघात और अभिमान की बातें भरी पड़ी है। आप लोगों ने मुझ से कभी भी ईमानदारी या पवित्रता की बातें नहीं कही, न ही मेरे वचनों का अनुभव करने और मेरी आज्ञा का पालन करने के बारे में वचन कहे हैं। यह कैसा विश्वास है? आप लोगों के हृदयों में अभिलाषाएँ और धन भरा हुआ है; आपके दिमागों में संसारिक चीजें भरी हुई है। हर दिन, आप लोग हिसाब लगाते हैं कि मुझसे कैसे प्राप्त करें, आँकलन करते रहते हैं कि आप लोगों मुझ से कितना धन और कितनी भौतिक वस्तुएँ प्राप्त कर ली हैं। हर दिन, आप लोग और भी अधिक आशीषें अपने ऊपर बरसने का इंतज़ार करते हैं ताकि आप लोग और भी अधिक सुखदायक चीज़ों का आनन्द ले सकें। प्रत्येक क्षण आपके विचारों में जो रहता है वह मैं या वह मुझसे आने वाला सत्य नहीं है, बल्कि आप लोगों के पति (पत्नी), पुत्र, पुत्रियाँ, या आप क्या खाते या पहनते हैं, और कैसे आप लोग और भी अधिक बेहतर और बड़ी खुशी उठा सकते हो, आता है। भले ही आप लोग अपने पेट को ऊपर तक भर लें, तब भी क्या आप लोग एक लाश से जरा सा ही अधिक नहीं हैं? भले ही आप लोग अपने स्वरूप को भव्यता के साथ सजा लें, तब भी क्या आप लोग एक चलती-फिरती लाश नहीं हैं जिसमें कोई जीवन नहीं है? आप लोग तब तक अपने पेट के लिए कठिन परिश्रम करते हैं जब तक कि आप लोगों के सिर के बाल सफेद नहीं हो जाते हैं, फिर भी कोई भी मेरे कार्य के लिए एक बाल तक बलिदान करने का इच्छुक नहीं होता है। आप लोग अपने शरीर के लिए, और अपने पुत्रों और पुत्रियों के लिए प्रवास करते हैं, परिश्रम करते हैं, और अपने दिमाग को कष्ट देते हैं, फिर भी कोई भी इस बात की चिंता या इसका विचार नहीं करता है कि मेरे हृदय और मन में क्या है। आप लोग मुझ से क्या प्राप्त करने की आशा रखते हैं?
मैं अपने कार्य में कभी भी जल्दबाज़ी नहीं करता हूँ। इस पर ध्यान दिए बिना कि मनुष्य कैसे मेरा अनुसरण करता है, मैं अपना कार्य प्रत्येक कदम के अनुसार करता हूँ, जैसा कि मेरी योजना में होता है। इसलिए, यद्यपि आप लोग मेरे विरूद्ध बहुत अधिक विद्रोह कर सकते हैं, किंतु मैं अपना कार्य नहीं रोकता हूँ और अपनी इच्छा के अनुसार वचन बोलता रहता हूँ। मैं अपने घर में उन सब को बुलाता हूँ जो मेरे वचनों को सुनने के लिए मेरे द्वारा पूर्वनिधारित किये गये हैं, फिर उन सब को अपने सिंहासन के सामने रखता हूँ जो मेरे वचन का पालन करते हैं और मेरे वचन की अभिलाषा करते हैं। जो मेरे वचनों के साथ विश्वासघात करते हैं, जो मेरी आज्ञा का पालन नहीं करते हैं और मेरे प्रति समर्पण नहीं करते हैं, और जो खुलकर मेरी अवहेलना करते हैं, उन्हें उनके अंतिम दण्ड के लिए एक तरफ डाल दिया जाएगा। सभी मनुष्य भ्रष्टता में और दुष्टता के आधीन जीवन जीते हैं, इसलिए मेरा अनुसरण करने वालों में से बहुत से लोग वास्तव में सत्य की अभिलाषा नहीं करते हैं। अर्थात्, अधिकांश सच्चे हृदय से या सत्य के लिए मेरी आराधना नहीं करते हैं, बल्कि भ्रष्टाचार, विद्रोह और कपटपूर्ण उपायों से मेरा विश्वास जीतने की कोशिश करते हैं। इसी कारण से मैं कहता हूँ, “कई बुलाए जाते हैं, किन्तु कुछ ही चुने जाते हैं।” वे सब जो बुलाए जाते हैं वे अत्यंत भ्रष्ट होते हैं और उसी युग में रहते हैं, परन्तु वे जो चुने हुए हैं वे केवल वह हिस्सा होते हैं जो सत्य पर विश्वास करते हैं और इसे स्वीकार करते हैं और वे जो सत्य का अभ्यास करते हैं। ये लोग समष्टि का एक मामूली हिस्सा होते हैं, और इन लोगों के बीच में से मैं और भी अधिक महिमा को प्राप्त करूँगा। इन वचनों से मापने पर, क्या आप लोग जानते हैं कि क्या आप लोग चुने हुए लोगों में से हैं? आप लोगों का अन्त क्या होगा?
मैं पहले ही कह चुका हूँ कि जो मेरा अनुसरण करते हैं वे बहुत हैं परन्तु जो मुझ से सच्चे दिल से प्रेम करते हैं वे बहुत ही कम हैं। हो सकता है कि कुछ लोग कह सकते हैं, “यदि मैं आप से प्रेम नहीं करता तो क्या मैं इतना बलिदान करता? यदि मैं आप से प्रेम नहीं करता तो क्या मैं तब भी आपका अनुसरण करता?” आपके पास वास्तव में कई कारण हैं। आपका प्रेम वास्तव में बहुत ही महान है, परन्तु मेरे लिए आपके प्रेम का क्या सार है? “प्रेम” जिस प्रकार से यह कहलाता है, निर्दोषता के साथ विशुद्ध भावना का संकेत करता है, जहाँ आप प्रेम करने, महसूस करने, और विचारषील होते के लिए अपने हृदय का उपयोग करते हैं। प्रेम में कोई शर्त, अवरोध, या दूरी नहीं होती है। प्रेम में कोई संदेह, कपट या धूर्तता नहीं होती है। प्रेम में कोई दूरी नहीं होती और कुछ भी अशुद्ध नहीं होता है। यदि आप प्रेम करते हैं, तो आप धोखा नहीं देते हैं, शिकायत नहीं करते हैं, विश्वासघात, विद्रोह नहीं करते हैं, कोई भी चीज या कोई निष्चित राशि लेते या प्राप्त करने के लिए कहते नहीं हैं। यदि आप प्रेम करते हैं, तो खुशी-खुशी बलिदान करते हैं, विपत्ति को सहते हैं, और मेरे अनुकूल रहते हैं। आप अपना सब कुछ मेरे लिए त्याग देंगेः अपना परिवार, अपना भविष्य, अपनी जवानी, और अपना विवाह इत्यादि। अन्यथा आपका प्रेम बिल्कुल भी प्रेम नहीं है, बल्कि केवल कपट और विश्वासघात है! आपका प्रेम किस प्रकार का है? क्या यह सच्चा प्रेम है? या यह झूठा है? आपने कितना त्याग किया है? आपने कितना बलिदान किया है? आपसे मैंने कितना प्रेम प्राप्त किया है? क्या आप जानते हैं? आप लोगों का हृदय बुराई, विश्वासघात, और कपट से भरा हुआ है। तो फिर आप लोगों का प्यार कितना अशुद्ध है? आप लोग विश्वास करते हैं कि आप लोगों ने मेरे लिए पर्याप्त त्याग किया है; आप लोग विश्वास करते हैं कि मेरे लिए आप लोगों का प्रेम पहले से ही पर्याप्त है, फिर भी आप लोगों के वचन और कार्य क्यों हमेशा अपने साथ विद्रोह और कपट लिए रहते हैं? आपलोग मेरा अनुसरण करते हैं, फिर भी मेरे वचन को स्वीकृत नहीं करते हैं। क्या इसे ही प्रेम माना जाता है? आप लोग मेरा अनुसरण करते हैं, फिर भी मेरे प्रति शंकाशील हैं। क्या इसे ही प्रेम माना जाता है? आप लोग मेरा अनुसरण करते हैं, फिर भी हर मामले में मुझे मूर्ख मान कर मेरे साथ व्यवहार करते हैं और मुझे धोखा देते हैं। क्या इसे ही प्रेम माना जाता है? आप लोग मेरी सेवा करते हैं, फिर भी मुझसे डरते नहीं हैं। क्या इसे ही प्रेम माना जाता है? आप लोग सर्वथा और सभी चीजों में मेरा विरोध करते हैं। क्या इसे ही प्रेम माना जाता है? आप लोगों ने मेरे लिये काफी बलिदान किए, यह सत्य है, फिर भी आप लोगों ने कभी भी उसका अभ्यास नही किया जो मैं आपसे करने के लिए कहता हूँ। क्या इसे प्रेम माना जा सकता है? सावधानी पूर्वक किया गया अनुमान दर्षाता है कि आप लोगों के भीतर मेरे लिए प्रेम की ज़रा सी झलक भी नहीं है। इतने सालों के कार्य और इतने सारे वचनों के बाद जो मैंने आप लोगों को प्रदान किए, आप लोगों ने वास्तव में कितना प्राप्त किया? क्या यह अतीत में हुई बातों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के योग्य नहीं है? मैं आप लोगों की भत्र्सना करता हूँ: जिन्हें मैं बुलाता हूँ ये वे नहीं हैं जिन्हें भ्रष्ट नहीं किया गया हैं, बल्कि जिन्हें मैं चुनता हूँ ये वे हैं जो मुझसे वास्तव में प्रेम करते हैं। इसलिए, आपको अपने वचनों और कर्मों में सतर्क रहना चाहिए और अपने अभिप्रायों और विचारों को जाँचना चाहिए ताकि वे अपनी सीमा रेखा को पार न करें। अंत के समय में, अपने प्रेम को मेरे सामने प्रस्तुत करने के लिए अधिकतम प्रयास करें, कहीं ऐसा न हो कि मेरा क्रोध आपके ऊपर से कभी भी न हटे!
“वचन देह में प्रकट होता है” से

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें