उद्धार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उद्धार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2018-11-16

स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है VII

स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है VII

(I) परमेश्वर के अधिकार, परमेश्वर के धर्मी स्वभाव, एवं परमेश्वर की पवित्रता का अवलोकन

जब तुम अपनी प्रार्थनाओं को समाप्त करते हो, तो क्या तुम लोगों के हृदय को परमेश्वर की उपस्थिति में शांति महसूस होती है? (हाँ) यदि किसी व्यक्ति के हृदय को शांत किया जा सकता है, तो वे परमेश्वर के वचन को सुनने एवं समझने में सक्षम होंगे और वे सत्य को सुनने एवं समझने में सक्षम होंगे। यदि तुम्हारा हृदय शांत होने में असमर्थ है, यदि तुम्हारा हृदय हमेशा भटकता रहता है, या हमेशा अन्य चीज़ों के बारे में सोचता रहता है, तो यह तुम्हारे एक साथ आकर परमेश्वर के वचन को सुनने पर असर डालेगा।

2018-10-17

"स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है VIII परमेश्वर सभी चीज़ों के लिए जीवन का स्रोत है (II)" (भाग तीन)


अंतिम दिनों के मसीह के कथन "स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है VIII परमेश्वर सभी चीज़ों के लिए जीवन का स्रोत है (II)" (भाग तीन)


सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "परमेश्वर ने गुप्त में कार्य किया था। जब मनुष्य इस पृथ्वी पर आया ही नहीं था, अर्थात् इस मानवजाति के सम्पर्क में आने से पहले ही, परमेश्वर ने इन सब को बना लिया था। जो कुछ भी उसने किया था वह मानवजाति के लिए था, उनके जीवित रहने के लिए और मानवजाति के अस्तित्व के विचार के लिए था, ताकि मानवजाति इस समृद्ध और भरपूर भौतिक संसार में रह सके जिसे परमेश्वर ने उनके लिए बनाया था, और जिससे वे प्रसन्नता से जी सकें, उन्हें भोजन एवं वस्त्रों की चिन्ता न करना पड़े, और उन्हें किसी बात की कोई घटी न हो।

2018-10-16

परमेश्वर के कथन "केवल अंतिम दिनों का मसीह ही मनुष्य को अनन्त जीवन का मार्ग दे सकता है" (उद्धरण, मंच संस्करण)


सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया-- सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "जीवन का मार्ग कोई साधारण चीज़ नहीं है जो चाहे कोई भी प्राप्त कर ले, न ही इसे सभी के द्वारा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।“

परमेश्वर के कथन "केवल अंतिम दिनों का मसीह ही मनुष्य को अनन्त जीवन का मार्ग दे सकता है" (उद्धरण, मंच संस्करण)


सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "जीवन का मार्ग कोई साधारण चीज़ नहीं है जो चाहे कोई भी प्राप्त कर ले, न ही इसे सभी के द्वारा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। यह इसलिए कि जीवन केवल परमेश्वर से ही आता है, कहने का अर्थ है कि केवल स्वयं परमेश्वर ही जीवन के तत्व का अधिकारी है, स्वयं परमेश्वर के बिना जीवन का मार्ग नहीं है, और इसलिए केवल परमेश्वर ही जीवन का स्रोत है, और जीवन के जल का सदा बहने वाला सोता है।

2018-10-12

Best Hindi Christian Song | भ्रष्ट मानवता की त्रासदी | God’s Revelation of Mankind in the Last Days


Best Hindi Christian Song | भ्रष्ट मानवता की त्रासदी | God’s Revelation of Mankind in the Last Days


भ्रष्ट मानवता की त्रासदी।

युगों युगों से इंसान, परमेश्वर के संग चला है,

युगों युगों से इंसान, परमेश्वर के संग चला है,
तकदीर जीवों की, है अधिकार में परमेश्वर के,
मगर इंसान जानता नहीं,
भ्रष्ट मानवता की त्रासदी।
कैसे सदियों से सबकुछ परमेश्वर ही, आयोजित, निर्देशित करता आ रहा है।

2018-10-11

परमेश्वर के आत्मा का वचन "परमेश्वर मनुष्य के जीवन का स्रोत है" (उद्धरण, मंच संस्करण)

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया-- सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं "परमेश्वर के जीवन की महानता और सामर्थ्य किसी भी प्राणी के द्वारा मापी नहीं जा सकती।"

परमेश्वर के आत्मा का वचन "परमेश्वर मनुष्य के जीवन का स्रोत है" (उद्धरण, मंच संस्करण)

सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं "परमेश्वर के जीवन की महानता और सामर्थ्य किसी भी प्राणी के द्वारा मापी नहीं जा सकती। यह ऐसा ही है, ऐसा ही था और आने वाले समय में भी इसी प्रकार से रहेगा। और दूसरा रहस्य है: सभी प्राणियों के लिये परमेश्वर के द्वारा ही जीवन का स्रोत आता है, चाहे वह किसी भी रूप या स्वरूप में हो।

2018-10-10

Best Hindi Christian Song 2018 | सच्चे मार्ग की तलाश के सिद्धांत | The Word of God Is Truth and Life


Best Hindi Christian Song 2018 | सच्चे मार्ग की तलाश के सिद्धांत | The Word of God Is Truth and Life

सत्य मार्ग खोजने का क्या है सबसे बुनियादी सिद्धांत?
देखो पवित्रात्मा काम करता है या नहीं, सत्य व्यक्त होता है या नहीं,
देखो किसके लिये गवाही दी है, और तुमने इससे क्या पाया है।
परमेश्वर में विश्वास के मायने पवित्रात्मा में विश्वास है।
देहधारी परमेश्वर में आस्था उस सच में आस्था है कि
वो पवित्रात्मा का साकार रूप है,
परमेश्वर के आत्मा ने देह धारण किया है,
परमेश्वर वचन है, जो अब देह बन गया है।

2018-10-07

परमेश्वर के आत्मा का वचन "क्या तुम जानते हो? परमेश्वर ने मनुष्यों के बीच एक बहुत बड़ा काम किया है"


सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया-:“ सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं "इस बार, परमेश्वर कार्य करने आत्मिक देह में नहीं, बल्कि एक एकदम साधारण देह में आया है। ”

परमेश्वर के आत्मा का वचन "क्या तुम जानते हो? परमेश्वर ने मनुष्यों के बीच एक बहुत बड़ा काम किया है" (उद्धरण, मंच संस्करण)



सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं "इस बार, परमेश्वर कार्य करने आत्मिक देह में नहीं, बल्कि एक एकदम साधारण देह में आया है। यह न केवल परमेश्वर के दूसरी बार देहधारण की देह है, बल्कि यह वही देह है जिसमें वह लौटकर आया है। यह बिलकुल साधारण देह है। इस देह में दूसरों से अलग कुछ भी नहीं है, परंतु तुम उससे वह सत्य ग्रहण कर सकते हो जिसके विषय में तुमने पहले कभी नहीं सुना होगा।

2018-10-03

Hindi Christian Video clip "परिवार में रक्तिम पुनर्शिक्षा" (1) - वास्तव में कुपंथ क्या है?


Hindi Christian Video clip "परिवार में रक्तिम पुनर्शिक्षा" (1) - वास्तव में कुपंथ क्या है?

सत्ता में आने के बाद से, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने, यहाँ तक ​​कि ईसाई धर्म और कैथोलिक धर्म को एक कुपंथ के रूप से चिह्नित करते हुए और बाइबल को एक कुपंथ का साहित्य कहते हुए, धार्मिक विश्वासों का लगातार दमन और उत्पीड़न किया है।

2018-10-01

मसीह के कथन "स्वयं परमेश्वर, अद्वितीय VII (II) परमेश्वर सभी चीज़ों के लिए जीवन का स्रोत है" (भाग दो)


अंतिम दिनों के मसीह के कथन "स्वयं परमेश्वर, अद्वितीय VII (II) परमेश्वर सभी चीज़ों के लिए जीवन का स्रोत है" (भाग दो)


सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "परमेश्वर उन नियमों का स्वामी है जो विश्व को नियन्त्रित करते हैं, वह उन नियमों को नियन्त्रित करता है जो सभी प्राणियों के जीवित बचे रहने पर शासन करते हैं, और वह कुछ इस तरह संसार एवं सभी चीज़ों को भी नियन्त्रित करता है कि वे एक साथ मिलकर रह सकते हैं;

2018-09-25

Best Hindi Christian Movie | कितनी सुंदर वाणी।" | Have You Welcomed the Return of Lord Jesus?


Best Hindi Christian Movie | कितनी सुंदर वाणी।" | Have You Welcomed the Return of Lord Jesus? (Hindi Dubbed)

डॉन्‍ग जिंगशीन चीन की एक गृह कलीसिया में प्रचारक हैं। वे पिछले तीस वर्षों से प्रभु में विश्वास कर रही हैं, और उन्हें सत्य से प्रेम है; वे अक्सर प्रभु के वचनों को पढ़ती है और उनसे प्रेरित होती हैं। वे प्रभु के लिए बड़े उत्साह से स्वयं को समर्पित करती है। अपने प्रचारक के कार्य की वजह से, चीनी कम्युनिस्ट सरकार की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था, जहाँ उन्हें क्रूरता और यातनाओं का सामना करना पड़ा। ये केवल प्रभु के वचन ही थे जिन्होंने अमानवीय कैद के सात वर्षों के जीवन को बरदाश्‍त करने में उनका मार्गदर्शन किया। रिहा होने के बाद, उनकी सहकर्मी चांगुआंग उनसे मिलने आती हैं और, उन्हें सर्वशक्तिमान परमेश्वर के उन वचनों को पढ़कर सुनाती हैं, जिनमें गवाही दी गयी है कि परमेश्वर प्रकट हो चुके हैं और अंत के दिनों में कार्य कर रहे हैं। वे उन्हें “वचन देह में प्रकट होता है” पुस्तक की एक प्रति भी देती हैं। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कई वचनों को पढ़ने के बाद, डॉन्‍ग जिंगशीन को लगता है कि वे अधिकारपूर्ण हैं, और परमेश्वर की ओर से आए हैं। इस बारे में और अधिक जानने की लालसा उनके मन में जागती है। डॉन्‍ग जिंगशीन और उनके पति बड़ी बेसब्री और उत्सुकता से सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं और पाते हैं कि वे सभी पूर्ण सत्‍य और परमेश्वर की वाणी हैं। वे इस नतीज़े पर पंहुचते हैं कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही वास्तव में प्रभु यीशु की वापसी हैं जिनकी वे कई वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे थे! जिस समय वे दोनों प्रभु की वापसी के स्वागत की खुशियों में डूबे हुए थे, उसी समय पुलिस प्रमुख उनसे मिलने आते हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की बैठक में जाने या कोई भी प्रचार करने के विरूद्ध चेतावनी देते हैं। वे उन्हें चेतावनी देते हैं कि उन्‍हें ख़ास तौर पर चमकती पूर्वी बिजली का प्रचार करने वाले किसी भी व्यक्ति की सूचना देनी होगी, और यह बात डॉन्‍ग जिंगशीन के मन में घबराहट पैदा कर देती है। इसके बाद, जैसे ही उनके पादरी को इस बात का पता चला कि डॉन्‍ग जिंगशीन अंत के दिनों में परमेश्वर के कार्य को समझने के लिये भाई-बहनों का नेतृत्‍व कर रहीं हैं, तो वे भी बीच में दखल देकर उन्‍हें रोकते हैं। शैतान की शक्तियों के कारण भ्रम और रुकावट का सामना करते हुए, डॉन्‍ग जिंगशीन प्रार्थना, अनुसरण और सहभागिता के माध्यम से धार्मिक दुनिया के पादरियों और एल्डर्स का असली चेहरा साफ़ तौर पर देख iपाती हैं। पीछे हटे बिना वे सच्‍चे मार्ग को खोजने के लिए भाई-बहनों की अगुवाई करना जारी रखती हैं, साथ ही, वे सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया से सहभागिता करने और अंत के दिनों में परमेश्वर के कार्य की गवाही देने के लिए लोगों को आमंत्रित करती हैं। अंत में, सभी लोग इस बात को मानते हैं कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा कहे गए वचन वास्तव में परमेश्वर की वाणी हैं, और वे परमेश्वर का प्रकटन हैं। हर कोई काफ़ी प्रभावित होता है: सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों की वाणी कितनी मधुर है!  

2018-09-20

New Hindi Christian Movie | मर्मभेदी यादें | True Confession of a Christian (Hindi Dubbed)


New Hindi Christian Movie | मर्मभेदी यादें | True Confession of a Christian (Hindi Dubbed)

फैन गुओई चीन में हाउस चर्च का एक एल्डर था। बीस वर्ष से अधिक की सेवा के दौरान, उसने हमेशा पौलुस का अनुकरण किया, और कठोर श्रम किया तथा पूरे उत्साह से प्रभु के लिए व्यय किया। इसके अलावा, वह दृढ़ता से मानना था कि इस तरह अपनी आस्था को जारी रख कर, वह स्वर्गिक पिता की इच्छा को पूरा कर रहा है, और यह कि जब प्रभु वापस आएगा तो उसे निश्चित रूप से स्वर्ग के राज्य में आरोहित किया जाएगा। हालाँकि, जब उसे सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अंत के दिनों का उद्धार एकाएक मिला तो वह अपनी धारणाओं पर टिका रहा।

2018-08-26

तुम लोगों को अपने कार्यों पर विचार करना चाहिए

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन, वचनों, उद्धार, निर्णय, सर्वशक्तिमान ईश्वर,

तुम लोगों को अपने कार्यों पर विचार करना चाहिए

      तुम्हारे जीवन के कार्यों से अनुमान लगता है, कि तुम लोगों को पोषण और पुन: आपूर्ति के लिए प्रतिदिन वचनों की आवश्यकता है, क्योंकि तुम लोगों में बहुत सारी कमियां हैं और तुम लोगों में ग्रहण करने की योग्यता और ज्ञान बहुत ही कम है। अपने दैनिक जीवन में तुम लोग एक ऐसे वातावरण में रहते हो जिसमें कोई सत्य या भला एहसास नहीं है। तुम में अस्तित्व में बने रहने के लिए प्रधान वस्तु की कमी है और मुझे याको जानने के लिए तुम लोगों के पास आधार नहीं है।

2017-12-16

अपने लक्ष्य की तैयारी में तुम्हें पर्याप्त भले काम करने चाहिये



मैंने तुम सबके बीच बहुत काम किया है और निश्चय ही बहुत सी बातें कही हैं। फिर भी मुझे लगता है कि मेरे वचन और कार्य ने अंत के दिनों के लिये मेरे कार्य के उद्देश्य को सम्पूर्ण रीति से सम्पन्न नहीं किया है। क्योंकि अंत के दिनों में मेरा कार्य किसी एक व्यक्ति या लोगों के लिये नहीं है, परन्तु यह मेरे अन्तर्निहित स्वभाव को प्रदर्शित करने के लिये है। हालांकि अनेकानेक कारणवश - संभवतः समय की कमी या कार्य की अति व्यस्त दिनचर्या के कारण - मेरे स्वभाव ने मनुष्य को मुझसे परिचित कराने में जरा भी सहायता नहीं की है। इस कारण अब मैंने अपनी एक नयी योजना की ओर कदम बढ़ाये हैं, यह मेरा अंतिम कार्य है - कि एक नया पृष्ठ खोलूं ताकि वे सब जो मुझे देखते हैं - मेरे अस्तित्व के लिये छाती पीटेंगे और बहुत विलाप करेंगे। क्योंकि मैं संसार में मनुष्यों का अंत कर दूंगा और उसके बाद, मैं मनुष्यों पर अपने पूरे स्वभाव का खुलकर प्रदर्शन करूंगा ताकि जो मुझे जानते हैं, और जो मुझे नहीं जानते, उनकी आंखें संतृप्त हों, और वे देखें कि मैं वास्तव में मनुष्यों के बीच पृथ्वी पर आ गया हूँ, जहाँ सभी वस्तुएं बढ़ती हैं। यह मेरी योजना एवं मनुष्यों के सृजन के समय से मेरी एकमात्र "स्वीकारोक्ति" है। काश तुम सम्पूर्ण हृदय से मेरे प्रत्येक कार्य को देख पाते, क्योंकि मेरी छड़ी एक बार फिर मनुष्यों के पास, विशेष कर उनके पास आती है जो मेरा विरोध करते हैं।

2017-11-05

मार्ग… (3)



अपने पूरे जीवन में, मैं हमेशा स्वयं को तन और मन से पूरी तरह से, परमेश्वर को समर्पित करने के लिए तैयार हूँ। इस तरह, मेरे अंतःकरण पर कोई दोष नहीं है और मैं थोड़ी शांति प्राप्त कर सकता हूँ। एक व्यक्ति जो जीवन की खोज करता है, उसे सबसे पहले अपना हृदय पूरी तरह से परमेश्वर को समर्पित कर देना चाहिए। यह एक पूर्व शर्त है। मैं अपने भाइयों और बहनों से चाहूँगा कि वे मेरे साथ परमेश्वर से प्रार्थना करें: "हे परमेश्वर! स्वर्ग में तेरा पवित्रात्मा धरती पर लोगों को अनुग्रह प्रदान करे, ताकि मेरा हृदय पूरी तरह से तेरी ओर मुड़ सके, कि मेरा आत्मा तेरे द्वारा प्रेरित हो सके, और मैं अपने हृदय और अपने आत्मा में तेरी मनोरमता को देख सकूँ, ताकि जो लोग पृथ्वी पर हैं वे तेरी सुंदरता को देख कर धन्य हो सकें। परमेश्वर! तेरा पवित्रात्मा एक बार फिर हमारी आत्माओं को प्रेरित करे ताकि हमारा प्यार चिरस्थायी हो और कभी भी परिवर्तित न हो!" परमेश्वर सबसे पहले हमारे हृदय की परीक्षा लेता है, और जब हम अपना हृदय उसमें उँड़ेल देते हो, तब वह हमारी आत्मा को प्रेरित करना शुरू करता है।

2017-10-23

परमेश्वर सम्पूर्ण मानवजाति के भाग्य का नियन्ता है



     मानवजाति का सदस्य और सच्चे ईसाई होने के नाते, अपने मन और शरीर को परमेश्वर के आदेश को पूरा करने के लिए समर्पित करना हम सभी की ज़िम्मेदारी और दायित्व है, क्योंकि हमारा सम्पूर्ण अस्तित्व परमेश्वर से आया है, और यह परमेश्वर की संप्रभुता के कारण अस्तित्व में है। यदि हमारे मन और शरीर परमेश्वर के आदेश के लिए नहीं हैं और मानवजाति के धर्मी कार्य के लिए नहीं हैं, तो हमारी आत्माएँ उन लोगों के योग्य नहीं हैं जो परमेश्वर के आदेश के लिए शहीद हुए हैं, परमेश्वर के लिए तो और भी अधिक अयोग्य हैं, जिसने हमें सब कुछ प्रदान किया है।

2017-10-21

परमेश्वर द्वारा आवासित देह का सार


पहला देहधारी परमेश्वर पृथ्वी पर साढ़े तैंतीस साल रहा, फिर भी उसने अपनी सेवकाई को उन सालों में से केवल साढ़े तीन साल तक ही किया। अपना कार्य करने के दौरान और अपना कार्य आरम्भ करने से पहले, इन दोनों समयों में, वह अपनी सामान्य मानवता को धारण किए हुए था। वह अपनी साधारण मानवता में साढ़े तैंतीस साल तक रहा। पूरे साढ़े तीन साल तक उसने अपने आप को देहधारी परमेश्वर के रूप में प्रकट किया। अपनी सेवकाई का कार्य प्रारम्भ करने से पहले, अपनी दिव्यता का कोई भी चिन्ह प्रकट नहीं करते हुए, वह अपनी साधारण और सामान्य मानवता के साथ प्रकट हुआ, और यह केवल उसकी सेवकाई को औपचारिक तौर पर प्रारम्भ करने के बाद ही हुआ कि उसकी दिव्यता प्रदर्शित की गई थी। पहले उनतीस साल तक का उसका जीवन और कार्य प्रकट करते हैं कि वह एक सच्चा मानव, मनुष्य का पुत्र, एक देह था; क्योंकि उसकी सेवकाई गंभीरता से उसकी उनतीस साल की उम्र के बाद ही आरम्भ हुई थी। देहधारण का अर्थ यह है कि परमेश्वर देह में प्रकट होता है, और वह अपनी सृष्टि के मनुष्यों के मध्य देह की छवि में कार्य करने आता है। इसलिए, परमेश्वर को देहधारी होने के लिए, उसे सबसे पहले देह, सामान्य मानवता वाली देह अवश्य होना चाहिए; यह, कम से कम, सत्य अवश्य होना चाहिए।

2017-10-04

क्या परमेश्वर का कार्य इतना सरल है, जितना मनुष्य कल्पना करता है?

क्या परमेश्वर का कार्य इतना सरल है, जितना मनुष्य कल्पना करता है?

वचन देह में प्रकट होता हैपरमेश्वर पर विश्वास करने वाले व्यक्ति के रूप में, आपको यह समझना चाहिए कि,आज, इन अंतिम दिनों में परमेश्वर का कार्य और आप में परमेश्वर की योजना के सारे कार्यको पाने में, आपने परमेश्वर की ओर से उत्कर्ष और उद्धार को वास्तव में पा लिया है। समस्त ब्रम्हांड में परमेश्वर के सारे कार्य ने इसी एक जनसमूह पर ध्यान केंद्रित किया है। उसने अपने सभी प्रयास आप लोगों के लिये समर्पित किये और आपके लिये सब कुछ बलिदान किया है, उसने फिर से दावा किया है और समस्त ब्रम्हांड में आप लोगों के लिये पवित्रात के सभी काम दिये हैं। यही कारण है कि मैं कहता हूं, आप सभी सौभाग्यशाली हैं। और यही नहीं, उसने इस्राएल से अपनी महिमा स्थानांतरित कर ली है अर्थात उसके चुने हुए लोगों से, और आप लोगों को दी है, ताकि उसकी योजना के उद्देश्यों को आपकी जनसमूह के द्वारा पूर्ण रूप से प्रकट करे। इस कारण आप सभी वे लोग हैं जो परमेश्वर की विरासत को पाएंगे, और इससे भी अधिक परमेश्वर की महिमा के वारिस ठहरेंगे। संभवतः आप सबको ये वचन स्मरण होंगे: “क्योंकि हमारा पल भर का हल्का सा क्लेश हमारे लिये बहुत ही महत्वपूर्ण और अनन्त महिमा उत्पन्न करता जाता है।”

2017-09-27

आपको मसीह की अनुकूलता में होने के तरीके की खोज करनी चाहिए

मैं मनुष्य के मध्य में बहुत कार्य कर चुका हूं, और इस समय के दौरान जो वचन मैंने व्यक्त किये हैं, वे बहुत हो चुके हैं। ये वचन मनुष्य के उद्धार के लिए ही हैं, और इसलिए व्यक्त किये गए थे ताकि मनुष्य मेरे अनुसार, मुझ से मेल खाने वाला बन सके। फिर भी, पृथ्वी पर मैंने ऐसे बहुत थोड़े ही लोग पाये हैं जो मुझ से मेल खाते हैं, और इसलिए मैं कहता हूं कि मनुष्य मेरे वचनों को बहुमूल्य नहीं समझता, क्योंकि मनुष्य मेरे अनुकूल नहीं है। इस तरह, मैं जो कार्य करता हूं वह सिर्फ़ इसलिए नहीं हैं कि मनुष्य मेरी आराधना कर सके; पर उस से अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि, यह इसलिए किया जाता है ताकि मनुष्य मेरे अनुकूल, मुझ से मेल खाने वाला बन सके। वे लोग, जो भ्रष्ट हो चुके हैं, सब शैतान के फंदे में जीवन जी रहे हैं, वे शरीर में जीवन जीते हैं, स्वार्थी अभिलाषाओं में जीवन जीते हैं, और उनके मध्य में एक भी नहीं है जो मेरे अनुकूल हो।

2017-09-25

कई बुलाए जाते हैं, किन्तु कुछ ही चुने जाते हैं

पृथ्वी पर मेरे अनुयायी होने के लिए मैंने कई लोगों को खोजा है। उनमें ऐसे लोग हैं जो याजकों की तरह सेवा करते हैं, जो अगुआई करते हैं, जो बेटे बनते हैं, जो लोगों का गठन करते हैं और जो सेवा करते हैं। मैंने ये विभाजन उस वफादारी के अनुसार किए हैं जो मनुष्य की मेरे प्रति होती है। जब सभी मनुष्यों का उनके प्रकार के अनुसार विभेद कर दिया जाता है, अर्थात्, जब प्रत्येक मनुष्य के प्रकार की प्रकृति स्पष्ट कर दी जाती है, तब मैं उनके उचित प्रकार के बीच प्रत्येक मनुष्य की गिनती करूँगा और प्रत्येक प्रकार को उसके उपयुक्त स्थान पर रखूँगा ताकि मैं मानवजाति के उद्धार के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकूँ। बारी-बारी से, मैं उन लोगों के समूह को बुलाता हूँ जिन्हें मेरे घर पर वापस लौटाने के लिए मैं उन्हें बचाना चाहता हूँ, फिर मैं उन सब से अंत के दिनों के मेरे कार्यों को स्वीकार करने के लिए कहता हूँ। साथ ही साथ, मैं लोगों का उनके प्रकार के अनुसार विभेद करता हूँ, फिर उनके कर्मों के आधार पर प्रत्येक को प्रतिफल या सज़ा देता हूँ। इस प्रकार के कदम मेरे कार्यों में शामिल है।

2017-09-15

परमेश्वर का प्रकटीकरण एक नया युग लाया है

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया--सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन --परमेश्वर के छह हज़ार साल की प्रबंधन योजना का अंत आ रहा है, और उसके राज्य का द्वार उन सभी के लिए खोल दिया गया है, जो परमेश्वर के प्रकट होने की खोज कर रहे हैं।

परमेश्वर का प्रकटीकरण एक नया युग लाया है


परमेश्वर के छह हज़ार साल की प्रबंधन योजना का अंत आ रहा है, और उसके राज्य का द्वार उन सभी के लिए खोल दिया गया है, जो परमेश्वर के प्रकट होने की खोज कर रहे हैं। प्रिय भाइयों और बहनों, आप किस बात की प्रतीक्षा कर रहे हैं? ऐसा क्या है जिसकी आप खोज कर रहे हैं? क्या आप परमेश्वर के प्रकट होने का इंतजार कर रहे हैं? क्या आप परमेश्वर के पदचिन्हों की खोज कर रहे हैं? परमेश्वर का प्रकट होना कितना इच्छित है! और परमेश्वर के पदचिन्हों को खोजना कितना मुश्किल है! एक ऐसे युग में, एक ऐसे संसार में, हमें परमेश्वर के प्रकट होने के दिन का गवाह बनने के लिए क्या करना चाहिए? हमें परमेश्वर के पदचिन्हों का अनुसरण करने के लिए क्या करना चाहिए? इस तरह के प्रश्नों का सामना वे सभी करते हैं जो परमेश्वर के प्रकट होने का इंतजार करते हैं। आपने उन सभी पर एक से अधिक अवसर पर विचार किया है - लेकिन किस परिणाम के साथ? परमेश्वर कहाँ प्रकट होते हैं? परमेश्वर के पदचिन्ह कहाँ हैं? क्या आपको उत्तर मिला है? कई लोगों का उत्तर यह होगाः परमेश्वर उनके बीच में प्रकट होता है जो उसका अनुसरण करते हैं और उसके पदचिन्ह हमारे बीच में हैं; यह इतना आसान है!