Hindi Christian Movie लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Hindi Christian Movie लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2018-09-27

Hindi Christian Movie | वे कौन हैं जो वापस आए हैं | Lord Jesus Christ Has Come Back (Hindi Dubbed)

Hindi Christian Movie | वे कौन हैं जो वापस आए हैं | Lord Jesus Christ Has Come Back (Hindi Dubbed)

किम योनग्रोक कोरियाई धार्मिक समुदाय का एक धर्मनिष्ठ पादरी था। सत्य की प्यास में, उसने बेसब्री से प्रभु यीशु के दूसरे आगमन की आशा लगा रखी थी। 2013 में एक दिन चोसन इल्बो नामक समाचारपत्र में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों पर उसकी नज़र पड़ी। अधिकार और सामर्थ्य से भरे इन वचनों का उस पर तत्काल प्रभाव पड़ा जो उसे अंदर तक छू गए।

2018-09-25

Best Hindi Christian Movie | कितनी सुंदर वाणी।" | Have You Welcomed the Return of Lord Jesus?


Best Hindi Christian Movie | कितनी सुंदर वाणी।" | Have You Welcomed the Return of Lord Jesus? (Hindi Dubbed)

डॉन्‍ग जिंगशीन चीन की एक गृह कलीसिया में प्रचारक हैं। वे पिछले तीस वर्षों से प्रभु में विश्वास कर रही हैं, और उन्हें सत्य से प्रेम है; वे अक्सर प्रभु के वचनों को पढ़ती है और उनसे प्रेरित होती हैं। वे प्रभु के लिए बड़े उत्साह से स्वयं को समर्पित करती है। अपने प्रचारक के कार्य की वजह से, चीनी कम्युनिस्ट सरकार की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था, जहाँ उन्हें क्रूरता और यातनाओं का सामना करना पड़ा। ये केवल प्रभु के वचन ही थे जिन्होंने अमानवीय कैद के सात वर्षों के जीवन को बरदाश्‍त करने में उनका मार्गदर्शन किया। रिहा होने के बाद, उनकी सहकर्मी चांगुआंग उनसे मिलने आती हैं और, उन्हें सर्वशक्तिमान परमेश्वर के उन वचनों को पढ़कर सुनाती हैं, जिनमें गवाही दी गयी है कि परमेश्वर प्रकट हो चुके हैं और अंत के दिनों में कार्य कर रहे हैं। वे उन्हें “वचन देह में प्रकट होता है” पुस्तक की एक प्रति भी देती हैं। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कई वचनों को पढ़ने के बाद, डॉन्‍ग जिंगशीन को लगता है कि वे अधिकारपूर्ण हैं, और परमेश्वर की ओर से आए हैं। इस बारे में और अधिक जानने की लालसा उनके मन में जागती है। डॉन्‍ग जिंगशीन और उनके पति बड़ी बेसब्री और उत्सुकता से सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं और पाते हैं कि वे सभी पूर्ण सत्‍य और परमेश्वर की वाणी हैं। वे इस नतीज़े पर पंहुचते हैं कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही वास्तव में प्रभु यीशु की वापसी हैं जिनकी वे कई वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे थे! जिस समय वे दोनों प्रभु की वापसी के स्वागत की खुशियों में डूबे हुए थे, उसी समय पुलिस प्रमुख उनसे मिलने आते हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की बैठक में जाने या कोई भी प्रचार करने के विरूद्ध चेतावनी देते हैं। वे उन्हें चेतावनी देते हैं कि उन्‍हें ख़ास तौर पर चमकती पूर्वी बिजली का प्रचार करने वाले किसी भी व्यक्ति की सूचना देनी होगी, और यह बात डॉन्‍ग जिंगशीन के मन में घबराहट पैदा कर देती है। इसके बाद, जैसे ही उनके पादरी को इस बात का पता चला कि डॉन्‍ग जिंगशीन अंत के दिनों में परमेश्वर के कार्य को समझने के लिये भाई-बहनों का नेतृत्‍व कर रहीं हैं, तो वे भी बीच में दखल देकर उन्‍हें रोकते हैं। शैतान की शक्तियों के कारण भ्रम और रुकावट का सामना करते हुए, डॉन्‍ग जिंगशीन प्रार्थना, अनुसरण और सहभागिता के माध्यम से धार्मिक दुनिया के पादरियों और एल्डर्स का असली चेहरा साफ़ तौर पर देख iपाती हैं। पीछे हटे बिना वे सच्‍चे मार्ग को खोजने के लिए भाई-बहनों की अगुवाई करना जारी रखती हैं, साथ ही, वे सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया से सहभागिता करने और अंत के दिनों में परमेश्वर के कार्य की गवाही देने के लिए लोगों को आमंत्रित करती हैं। अंत में, सभी लोग इस बात को मानते हैं कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा कहे गए वचन वास्तव में परमेश्वर की वाणी हैं, और वे परमेश्वर का प्रकटन हैं। हर कोई काफ़ी प्रभावित होता है: सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों की वाणी कितनी मधुर है!  

2018-09-22

Hindi Christian Movie | बाइबल से बाहर निकलें | Can We Gain Eternal Life by Keeping the Bible?


Hindi Christian Movie | बाइबल से बाहर निकलें | Can We Gain Eternal Life by Keeping the Bible? (Hindi Dubbed)

वांग यू चीन की एक गृह कलीसिया में प्रचारिका थीं।अपने पूरे दिल और रूह से वे प्रभु के लिए कलीसिया को उपदेश देतीं और उसकी अगुवाई करती थीं। लेकिन जब उनकी कलीसिया ज़्यादा-से-ज़्यादा वीरान होती गयी, तो वे बेचैनी की आग में जलने लगीं, मगर वे इस बारे में कुछ नहीं कर पा रही थीं। घबराहट और तकलीफ में खो जाने के बाद उन्होंने खुशकिस्मती से सर्वशक्तिमान परमेश्वर के राज्य के सुसमाचार को स्वीकार कर लिया। जब उन्होंने परमेश्वर के वचन के भरपूर पोषण का आनंद लिया, तब वे परमेश्वर के उद्धार के विराट फैलाव को गहराई से जान पायीं।

2018-08-06

भक्ति का भेद - भाग 2


Hindi Gospel Movie | भक्ति का भेद - भाग 2 | Preaching the Gospel of the Second Coming of 

Lord Jesus



लिन बोएन एक अनुभवी उपदेशक हैं जिन्होंने कई दशकों से प्रभु में विश्वास किया है। जब से उन्होंने अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर को स्वीकार किया, तब से पादरियों, एल्डर्स और मसीह विरोधी ताकतों ने उनको दोषी ठहराया, उनका बहिष्कार किया और धार्मिक समुदाय से उनको निष्कासित कर दिया।

2018-01-18

The Lord Jesus Has Come Back | Hindi Gospel Movie "प्रभुत्व का रहस्य"




लिन बोएन चीन के गृह कलीसिया में एक एल्डर थे। एक विश्वासी के रूप में अपने सभी वर्षों के दौरान, प्रभु के लिए कष्ट उठाना अपना सौभाग्य समझते थे, और वे प्रभु यीशु मसीह के ज्ञान और सिद्धि को दुनिया की किसी भी अन्य चीज़ से ज़्यादा महत्व देते थे। एक सौभाग्यशाली दिन, वे धर्मोपदेश देने गए थे जब उन्हें कुछ हैरान करने वाले समाचार सुनाई दिए: प्रभु यीशु शरीर रूप में लौट आये हैं, और वे अंत के दिनों के मसीह -- सर्वशक्तिमान परमेश्वर हैं! लिन बोएन उलझ गए। जब प्रभु लौटते हैं, उनके बादलों से उतारकर आने की उम्मीद की जाती है, तो फिर वे स्वयं देहधारण क्यों करेंगे और गुप्त रूप से अपना कार्य क्यों करेंगे? परमेश्वर के देहधारण के पीछे क्या रहस्य छिपे हुए थे? अगर प्रभु सचमुच लौट आये हैं, तो हमार स्वर्गारोहण क्यों नहीं किया गया है? ... लिन बोएन और उसके सहकर्मियों तथा सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के उपदेशकों के बीच एक तीव्र बहस शुरू होती है ... क्या वे अंततः यह समझ पाने में सक्षम होंगे कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु की वापसी हैं, देह रूप में परमेश्वर का प्रकटन हैं?

2018-01-15

Hindi Christian Movie | Unveiling Mysteries of the Bible | "बदलाव की घड़ी"




सू मिंग्यू मुख्य-भूमि चीन में एक गृह कलीसिया में उपदेशिका हैं। वर्षों से वे प्रभु की धर्मनिष्ठ सेविका रही हैं, जो प्रभु के लिए उपदेश देने का कार्य करती हैं और कलीसिया के कार्य का भार उठाने पर ज़ोर देती हैं। वे बाइबल में पौलुस के कथन पर चलती हैं, यह समझते हुए कि केवल प्रभु में विश्वास कर लेने मात्र से धार्मिक कहलाया जा सकता है और अनुग्रह द्वारा रक्षा मिल सकती है। हालांकि मनुष्य अब भी निरंतर पाप करता है, परंतु उसके पाप प्रभु द्वारा क्षमा किये जा चुके हैं, और प्रभु के लौटने पर उसकी छवि उसी पल बदल कर पवित्र कर दी जायेगी उसे स्वर्ग के राज्य में आरोहित कर लिया जाएगा। परंतु, हाल के वर्षों में कलीसिया अधिक-से-अधिक उजाड़ हो गयी है, विश्वासी सामान्यत: नकारात्मक और कमजोर हो गए हैं, उनकी श्रद्धा और प्रेम ठंडे पड़ चुके हैं। कुछ सह-कार्यकर्ता प्रभु के वचन पर चलते हैं: “जो मुझ से, ‘हे प्रभु! हे प्रभु !’ कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है।” वे इस धारणा पर प्रश्न करते हैं कि “जब प्रभु लौटेंगे, तो वे उसी पल मनुष्य की छवि बदल देंगे और उसे स्वर्ग के राज्य में आरोहित कर लेंगे।” वे समझते हैं कि चूंकि हम अब भी निरंतर पाप करते हैं, पवित्रता पाने में बहुत अधिक असफल हैं, और परमेश्वर की इच्छा की अवज्ञा करते हैं, तो प्रभु के आने पर हमें स्वर्ग के राज्य में कैसे आरोहित किया जाएगा? चर्चा और वाद-विवाद के बाद, सू मिंग्यू समझती हैं कि प्रभु के वचन और प्रभु के आने पर उसी पल मनुष्य की छवि बदल देने के पौलुस के विचार में थोड़े विरोधाभास हैं। आखिर कौन-सा विचार सही है? सु मिज्ञू हृदय से दुविधा और उलझन में हैं। अपनी व्यावहारिक उलझन को सुलझाने के लिए, ताकि प्रभु उन्हें त्याग न दें, पवित्र आत्मा के कार्य वाली कलीसिया को ढूँढने के क्रम में, सू मिंग्यू चमकती पूर्वी बिजली का अध्ययन करने का फैसला करती हैं। सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के उपदेशकों के साथ चर्चा और वाद-विवाद करके, सू मिंग्यू और दूसरे लोग अंतत: स्वर्ग के राज्य में प्रवेश के एकमात्र मार्ग को समझ पाते हैं ...