2018-01-25

Hindi Christian Movie Trailer | The Lord Jesus Christ Is My Salvation | "बेड़ियों को तोड़ो और भागो"





Lee Chungmin was an elder at a church in Seoul, South Korea. For more than twenty years, he enthusiastically served the Lord, fully concentrated on studying the Bible. Following the example of his religious leaders, he thought that believing in the Lord meant believing in the Bible, and that having faith in the Bible was exactly the same as having faith in the Lord. He believed that so long as he adhered to the Bible, he would be raptured into the kingdom of heaven. These conceptions constrained him like a pair of shackles, restraining him from following God's footsteps and believing in God. As a result, Lee Chungmin never thought to look into Almighty God's work of the last days …
One day, by complete chance, he watched some hymnal videos on the Church of Almighty God's website. Their stirring lyrics and elegant melodies deeply moved him, inspiring him to look into Almighty God's work of the last days. After undergoing a few debates about the truth, he came to understand the inside story of the Bible through Almighty God's words. He came to understand the true facts of the situation clearly: The Pharisees of the religious world oppose and condemn God's appearance and work under the guise of elevating the Bible. Eventually, he cast aside the controls and restraints of the religious Pharisees and caught up with God's footprints …
बहुत से लोगों का मानना है कि परमेश्वर में विश्वास करना बाइबल में विश्वास करना है, और प्रभु के लिए कष्ट उठाकर कार्य करना परमेश्वर में विश्वास करने की वास्तविकता है। इस धार्मिक संसार में कोई भी अच्छे प्रकार से यह नहीं समझ पाया कि परमेश्वर में सच्चा विश्वास रखने का अर्थ क्या है। "परमेश्वर पर विश्वास" का अर्थ, यह विश्वास करना है कि परमेश्वर है; यह परमेश्वर पर विश्वास की सरलतम अवधारणा है। इससे बढ़कर यह बात है कि परमेश्वर है, यह मानना परमेश्वर पर सचमुच विश्वास करना नहीं है; बल्कि यह मजबूत धार्मिक प्रभाव के साथ एक प्रकार का सरल विश्वास है। परमेश्वर पर सच्चे विश्वास का अर्थ इस विश्वास के आधार पर परमेश्वर के वचनों और कामों का अनुभव करना है कि परमेश्वर सब वस्तुओं पर संप्रभुता रखता है। इस तरह से तुम अपने भ्रष्ट स्वभाव से मुक्त हो जाओगे, परमेश्वर की इच्छा को पूरा करोगे और परमेश्वर को जान जाओगे। केवल इस प्रकार की यात्रा के माध्यम से ही तुम्हें परमेश्वर पर विश्वास करने वाला कहा जा सकता है। ""वचन देह में प्रकट होता है" से
अनुशंसित:Hindi Gospel Movie | What Is True Faith in God? |"परमेश्वर में आस्था"| The Second Coming of Jesus
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें