परमेश्वर का वचन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परमेश्वर का वचन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2019-06-15

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "परमेश्वर मनुष्य के जीवन का स्रोत है" (अंश)



सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "परमेश्वर मनुष्य के जीवन का स्रोत है" (अंश)


सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "मनुष्य सदियों से परमेश्वर के साथ चलता आया है, फिर भी मनुष्य नहीं जानता है कि परमेश्वर सभी बातों पर, जीवित प्राणियों के भाग्य पर शासन करता है या सभी बातों को परमेश्वर किस प्रकार से आयोजित या निर्देशित करता है। यह कुछ ऐसी बातें हैं जो अतीतकाल से आज तक मनुष्य की नजरों में नहीं आ पाई हैं। जहाँ तक उस कारण की बात है, यह इसलिए नहीं है क्योंकि परमेश्वर के मार्ग बहुत ही भ्रान्तिजनक हैं, या क्योंकि परमेश्वर की योजना का अभी भी पूरा होना बाकी है, परन्तु इसलिए कि मनुष्य का हृदय और आत्मा परमेश्वर से अत्यधिक दूर है।

2019-06-02

समय जो गँवा दिया कभी वापस न आएगा


Hindi Gospel Song | समय जो गँवा दिया कभी वापस न आएगा | Exhortations of God's Words in the Last 

Days


जागो भाइयो! जागो बहनो! परमेश्वर का दिन विलम्ब नहीं करेगा। वक्त जीवन है, वक्त को पकड़ने से बचता जीवन है। समय अब दूर नहीं है! इम्तहान में गर हो गए नाकाम, रट सकते हो, दे सकते हो तुम फिर इम्तहान।

2019-03-21

अभ्यास (2)

सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर कहते हैं:बीते समय में, लोगों ने परमेश्वर के साथ रहने और प्रत्येक क्षण आत्मा में जीने के लिए स्वयं को प्रशिक्षित किया, जिसकी, आज के अभ्यास से तुलना करें, तो यह एक साधारण आध्यात्मिक प्रशिक्षण है।


अभ्यास (2)

बीते समय में, लोगों ने परमेश्वर के साथ रहने और प्रत्येक क्षण आत्मा में जीने के लिए स्वयं को प्रशिक्षित किया, जिसकी, आज के अभ्यास से तुलना करें, तो यह एक साधारण आध्यात्मिक प्रशिक्षण है। ऐसा अभ्यास लोगों के जीवन के सही मार्ग पर प्रवेश करने से पहले आता है, और यह अभ्यास की समस्त विधियों में सबसे उथली और सबसे साधारण विधि है। परमेश्वर में लोगों के विश्वास के अभ्यास का यह आरम्भिक चरण है।