Hindi Christian Song लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Hindi Christian Song लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2018-07-10

परमेश्वर के देहधारण से ही इंसान उसका विश्वासपात्र बन सकता है

Hindi Christian Song | "परमेश्वर के देहधारण से ही इंसान उसका विश्वासपात्र बन सकता है" | God Is Love

जब परमेश्वर बनाता है खुद को विनम्र और देहधारण कर रहता है इंसानों के बीच, तभी इंसां बन सकते हैं उसके हमराज़, और हो सकती है दोस्ती उनके बीच। जब परमेश्वर बनाता है खुद को विनम्र और देहधारण कर रहता है इंसानों के बीच, तभी इंसां बन सकते हैं उसके हमराज़, और हो सकती है दोस्ती उनके बीच। परमेश्वर है असाधारण, आत्मा का और समझ से परे, इंसां उसका हमराज़ बने भी तो कैसे बने? परमेश्वर के देहधारण से ही इंसां उसका विश्वासपात्र बन सकता है। परमेश्वर के देहधारण से ही इंसां उसका विश्वासपात्र बन सकता है। जब ले लेता है वो उसी मानव देह का रूप, केवल तब ही, इंसां समझ पाता है उसकी मर्ज़ी, और परमेश्वर को होती है उसकी प्राप्ति।

2018-04-27

परमेश्वर का धार्मिक स्वभाव है अनूठा




Hindi Christian Song | "परमेश्वर का धार्मिक स्वभाव है अनूठा" | How to Know God?


अपना धार्मिक स्वभाव परमेश्वर करता है अभिव्यक्त
अनूठे तरीकों और सिद्धांतों से, किसी व्यक्ति, घटना या वस्तु के नियंत्रण के नहीं अधीन। कोई बदल नहीं सकता उसके विचार और सोच को, कोई तैयार नहीं कर सकता उसे अलग राह पर चलने को। यह है अनूठा स्वभाव सृष्टिकर्ता के धार्मिक स्वभाव का। यह है अनूठा स्वभाव सृष्टिकर्ता के धार्मिक स्वभाव का।

2018-04-09

Second Coming of the Lord | Hindi Christian Song | "मसीह का सारतत्व है परमेश्वर"



Hindi Christian Song | "मसीह का सारतत्व है परमेश्वर" | Second Coming of the Lord

परमेश्वर देह बनकर मसीह कहलाता है,
जो मसीह सत्य दे पाए, परमेश्वर कहलाता है। ये कहना कोई बड़ी बात नहीं, क्योंकि उसमें सारतत्व है परमेश्वर का। है उसमें स्वभाव परमेश्वर का, है उसके काम में बुद्धि परमेश्वर की, इन तक न पहुँच पाए कभी मानव। जो ख़ुद को मसीह तो कहते हैं, लेकिन परमेश्वर का काम नहीं कर पाते, वो तो केवल कपटी हैं। मसीह केवल धरती पर, परमेश्वर की अभिव्यक्ति नहीं, है ख़ास देह जिसको धरकर, लोगों के बीच में रहकर, काम सभी पूरे करता है। ये देह नहीं ऐसा, कोई भी उसकी जगह ले ले। ये देह ऐसा जो धरती पर, परमेश्वर का काम करे, ये देह ऐसा जो, परमेश्वर का स्वभाव व्यक्त करे, ये देह ऐसा जो धरती पर, परमेश्वर को दर्शाए, ये देह ऐसा जो, लोगों को जीवन दे पाए। जो कहते हैं ख़ुद को मसीह, आज नहीं तो कल, उनका पतन होगा। क्योंकि भले ही वो ख़ुद को मसीह कहते हैं, मगर मसीह का उनमें कोई सार नहीं। परमेश्वर का कहना है, नहीं कोई इंसा ऐसा, मसीह की सच्चाई को, परिभाषित जो कर पाए। केवल परमेश्वर है जो, इसका उत्तर दे पाए, केवल परमेश्वर है जो इसका निश्चय कर पाए। गर सच में तुम जीवन की राह खोजना चाहो, तो पहले ये स्वीकार करो, वो इंसानी धरती पर आकर, लोगों को, राह जीवन की अर्पित करता है। अंत के दिनों में परमेश्वर आता है, और इंसानों को, राह जीवन की अर्पित करता है। वो इंसानी धरती पर आकर, लोगों को, राह जीवन की अर्पित करता है। ये पिछले दौर की बात नहीं, आज हो रहा है ऐसा, आज हो रहा है ऐसा। आज हो रहा है ऐसा, आज हो रहा है ऐसा। "मसीह की बातचीतों के अभिलेख" से
चमकती पूर्वी बिजलीसर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

2018-03-30

Hindi Christian Song | "प्रार्थना का महत्व" | Worship God in Spirit and in Truth




Hindi Christian Song | "प्रार्थना का महत्व" | Worship God in Spirit and in Truth


प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,
जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का। जितनी करोगे प्रार्थना, उतना ही स्पर्श पाओगे, प्रबुद्ध होगे और मन में शक्ति आएगी। ऐसे ही लोगों को मिल सकती है पूर्णता शीघ्र ही, शीघ्र ही, शीघ्र ही, शीघ्र ही। तो जो ना करे प्रार्थना वह है जैसे मृत बिना आत्मा के। ना मिले स्पर्श परमेश्वर का, ना कर सके अनुपालन परमेश्वर के कार्यों के। जो नहीं करोगे प्रार्थना तो छूट जाएगा सामान्य आत्मिक जीवन, नहीं पाओगे परमेश्वर का साथ; वो तुमको अपनाएगा नहीं, वो तुमको अपनाएगा नहीं। जितनी करोगे प्रार्थना, उतना ही स्पर्श पाओगे, प्रबुद्ध होगे और मन में शक्ति आएगी। ऐसे ही लोगों को मिल सकती है पूर्णता शीघ्र ही, ऐसे ही लोगों को मिल सकती है पूर्णता शीघ्र ही, शीघ्र ही, शीघ्र ही, शीघ्र ही, शीघ्र ही। "मसीह की बातचीतों के अभिलेख" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।


2018-03-15

Hindi Christian Song | "परमेश्वर का प्रेम और सार हमेशा से रहा है निस्वार्थ" | The Great Love of God


Hindi Christian Song | "परमेश्वर का प्रेम और सार हमेशा से रहा है निस्वार्थ" | The Great Love of God



परमेश्वर का प्रेम और सार हमेशा से रहा है निस्वार्थ
परमेश्वर देता है अपना सर्वोत्तम पक्ष। चीज़ें उत्तम, सर्वोत्तम चीज़ें देता है। बिना बताये, दुखों को बिना दिखाए, सहता है परमेश्वर प्रतीक्षा में ख़ामोशी से। न असहाय न सुन्न, न यह चिन्ह कमज़ोरी का, ईश्वर का सार और उसका प्रेम सदा ही निस्वार्थ है। परमेश्वर देता है अपना सर्वोत्तम पक्ष। चीज़ें उत्तम, सर्वोत्तम चीज़ें देता है। मानवजाति के लिए वो सहता है, वो सहता है खामोशी से, ख़ामोशी से वो दे सर्वोत्तम अपना। बिना बताये, दुखों को बिना दिखाए, सहता है परमेश्वर प्रतीक्षा में ख़ामोशी से। यह एक अभिव्यक्ति है उसके सार की और स्वभाव की वो सृष्टिकर्ता है, उसके इस पहचान की| परमेश्वर देता है अपना सर्वोत्तम पक्ष। चीज़ें उत्तम, सर्वोत्तम चीज़ें देता है। मानवजाति के लिए वो सहता है, वो सहता है खामोशी से, ख़ामोशी से वो दे सर्वोत्तम अपना। वो देता है सर्वोत्तम अपना। परमेश्वर देता है अपना सर्वोत्तम पक्ष। चीज़ें उत्तम, सर्वोत्तम चीज़ें देता है। मानवजाति के लिए वो सहता है, वो सहता है खामोशी से, देता ख़ामोशी से वो, ख़ामोशी से वो सहता और देता है, सर्वोत्तम अपना, सर्वोत्तम अपना! "वचन देह में प्रकट होता है" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

2018-02-16

Hindi Christian Song | परमेश्वर अंतिम दिनों में मुख्यत: वचन से काम करता है


Hindi Christian Song | परमेश्वर अंतिम दिनों में मुख्यत: वचन से काम करता है
अंतिम दिनों में परमेश्वर देह बन जाता है।
अंतिम दिनों में परमेश्वर देह बन जाता है। वो सब पूरा करता है, वो सब पूरा करता है अधिकतर अपने वचन से। वो सबकुछ प्रत्यक्ष करता है अपने वचन से। केवल उसके वचन में तुम देख सकते हो, वो जो है और ये कि वो परमेश्वर है। अंतिम दिनों में परमेश्वर, देहधारी परमेश्वर आता है धरती पर, कहने अपना वचन केवल, ना किसी और काम से। न देता है कोई संकेत, परमेश्वर, क्योंकि है उसका वचन काफ़ी। क्योंकि है उसका वचन काफ़ी।

2018-02-10

Hindi Christian Song | "परमेश्वर न्याय संग उतरता है" | The Judgement Day Is Come



Hindi Christian Song | "परमेश्वर न्याय संग उतरता है" | The Judgement Day Is Come    

                                                                            

बड़े लाल अजगर के देश में उतरते समय, 
परमेश्वर का मुख फिरता जगत की ओर, और वो थरथराती।
हे परमेश्वर! हे परमेश्वर!
परमेश्वर का मुख फिरता जगत की ओर, और वो थरथराती।
बड़े लाल अजगर के देश में उतरते समय,
या उसकी भयानक सज़ा से?
क्या कोई स्थान है जो उसके न्याय से बचा है? जहाँ वो जाता विनाश का बीज है बोता,
परमेश्वर चाहता कि सब उसको जानें, और देखें और आदर मानें।
पर इसके द्वारा वो उद्धार करता और प्रेम अनन्त दिखाता। युगों से वो देखा न गया, पर अब वो कितना असल है।
क्या कोई स्थान है जो उसके न्याय से बचा है?
हे परमेश्वर! हे परमेश्वर! हे परमेश्वर! बड़े लाल अजगर के देश में उतरते समय, परमेश्वर का मुख फिरता जगत की ओर, और वो थरथराती।
परमेश्वर चाहता कि सब उसको जानें, और देखें और आदर मानें।
या उसकी भयानक सज़ा से? जहाँ वो जाता विनाश का बीज है बोता, पर इसके द्वारा वो उद्धार करता और प्रेम अनन्त दिखाता।

युगों से वो देखा न गया, पर अब वो कितना असल है। "वचन देह में प्रकट होता है" से

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।


2017-10-18

एक निर्मित प्राणी के दिल की आवाज़

Hindi Christian Song "एक निर्मित प्राणी के दिल की आवाज़" | A Song of Praise From Christians' Hearts


मैंने चाहा रोना, कोई जगह नहीं थी सही। मैंने चाहा गाना, मिला नहीं कोई गीत। मैंने चाहा एक निर्मित प्राणी के प्रेम का करना इज़हार। ऊपर-नीचे ढूंढा, पर कोई वचन न बता पाए, न बता पाए मुझे होता जो महसूस। व्यावहारिक और सच्चे परमेश्वर, मेरे भीतर के प्रेम। स्तुति में आपकी मैं उठाऊँ अपने हाथ, हूँ ख़ुश कि आप आए इस दुनिया में।