2017-11-16

परमेश्वर के वचनों का एक भजन | राजा की तरह हमारा परमेश्वर करता है राज| Hindi Christian Song

Hindi Gospel Song | परमेश्वर के वचनों का एक भजन | राजा की तरह हमारा परमेश्वर करता है राज


सर्वशक्तिमान परमेश्वर, पिता चिरस्थायी, शांति का राजकुमार, हमारा परमेश्वर करता है सब पर राज राजा की तरह! सर्वशक्तिमान परमेश्वर, सर्वशक्तिमान परमेश्वर, पिता चिरस्थायी, शांति का राजकुमार, हमारा परमेश्वर करता है सभी पर राज राजा की तरह! सर्वशक्तिमान परमेश्वर के चरण हैं, जैतून के पर्वत पर, जैतून के पर्वत पर।
कितना सुंदर! आओ और सुनो! हम प्रहरी, अपनी आवाजें ऊँची करें, ऊँचे स्वरों में हम साथ मिलकर गायें, क्योंकि सिय्योन लौट आया हमारा परमेश्वर। अपनी आँखों से देखी हमने येरुसलेम की तबाही! प्रभु ने जो दिया है दिलासा उसे पाकर, आनंद के गीत गाओ सब मिलकर, क्योंकि उसने है येरुसलेम को मुक्ति दिलायी। सभी देशों की नज़रों के सामने, परमेश्वर ने अपनी पवित्र बाहें दिखाईं, असल में है वो जैसा, प्रकट हुआ वो वैसा। धरती के सुदूर अंत तक, परमेश्वर का उद्धार दिखायी देता। सर्वशक्तिमान परमेश्वर! सर्वशक्तिमान परमेश्वर! भेजे जाते सातों आत्माएं तेरे सिंहासन के सामने से, भेजे जाते हैं सभी कलीसियाओं में, ताकि तेरे सभी राज़ को प्रकट करें। विराजता तू अपने प्रतापी सिंहासन पर, शासन करता अपने राज्य पर, खड़ा करता उसे मजबूती से, न्याय और धार्मिकता पर, झुका देता है देशों को अपने क़दमों पर, अपने क़दमों पर। सर्वशक्तिमान परमेश्वर! सर्वशक्तिमान परमेश्वर! कमरबंद हटा दिए, तूने राजाओं के, ताकि तेरे सामने उनके देशों के दरवाज़े खुल जायें फिर ना बंद होने को कभी। क्योंकि तेरी रौशनी आ गयी शानदार, रौशनी चमकती हुई आ गयी। है अँधेरा छाया धरती पर, लोगों पर दुखों का साया है। पर तू होकर प्रकट, अपनी रौशनी हम पर चमकाता है। परमेश्वर, तू प्रकट होकर अपनी रौशनी हम पर चमकाता है। महिमा तेरी हमारी देह में प्रकाशित होती है। सारे देश तेरी रौशनी में आते हैं, उनके राजा आएं तेरे, भेजे प्रकाश के पास। तू अपनी नजरें उठाकर देखता है, तेरे पुत्र खड़े हैं तेरे चारों ओर। आये वे दूर-दूर से, तेरी पुत्रियाँ भी, तेरी बाँहों में उठकर आती हैं। सर्वशक्तिमान परमेश्वर! सर्वशक्तिमान परमेश्वर! तेरे महान प्रेम ने हम सबको जोड़े रखा है। तू ही हमें आगे ले जाता, उस रास्ते पर आगे जो राज्य को जाता है। पवित्र है तेरा पावन वचन जो भेदता है हमें आर-पार। सर्वशक्तिमान परमेश्वर! तुझे मिले धन्यवाद सारा, स्तुति हो तेरी। धन्यवाद और स्तुति, स्तुति हो तेरी। हम एक शांत, सच्चे, आस्था भरे दिल से, तेरा आदर करें, गवाही दें, तुझे उठायें, तेरी महिमा गायें। मिलकर एक साथ, एक लय में हो जायें, ताकि जल्द ही हम बन जायें मनभावन तेरे लिए, तेरे लिए। बन जायें मनभावन तेरे लिए, जिससे तेरे काम आ सकें। बिना किसी रुकावट के तेरी इच्छा पृथ्वी पर पूरी हो, पूरी हो। "आरंभ में मसीह के कथन और गवाहियाँ" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें