परमेश्वर से प्रेम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परमेश्वर से प्रेम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2019-08-05

Hindi Christian Dance Video | परमेश्वर को धन्यवाद, उसकी अनंत स्तुति


Hindi Christian Worship Song | परमेश्वर को धन्यवाद, उसकी अनंत स्तुति


मानवजाति को शुद्ध करने के लिए, अंत के दिनों का मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर सत्य व्यक्त करता है। हम परमेश्वर के सामने उठाये जाते हैं। उसके वचनों का आनंद लेना है कितना सुखकारी। हम एकजुट होके प्रार्थना करते, दिल से परमेश्वर की स्तुति करते हैं। सत्य समझकर, हम मुक्त होते हैं।

2019-06-25

Hindi Christian Worship Song 2019 | शुद्ध प्रेम बिना दोष के (Lyrics)


Hindi Christian Worship Song 2019 | शुद्ध प्रेम बिना दोष के (Lyrics)


प्रेम एक शुद्ध भावना है, शुद्ध बिना किसी भी दोष के। अपने हृदय का प्रयोग करो, प्रेम के लिए, अनुभूति के लिए और परवाह करने के लिए। प्रेम नियत नहीं करता, शर्तें, बाधाएँ या दूरी। अपने हृदय का प्रयोग करो, प्रेम के लिए, अनुभूति के लिए और परवाह करने के लिए।

2019-06-08

सच्ची प्रार्थना में प्रवेश कैसे किया जाता है


Hindi Prayer Song | सच्ची प्रार्थना में प्रवेश कैसे किया जाता है (Lyrics)


प्रार्थना के दौरान तुम्हारा दिल, ईश्वर के समक्ष, होना चाहिए शांत, और तुम्हारा दिल होना चाहिए खरा। जब ईश्वर से प्रार्थना करो उससे करो वार्तालाप। न धोखा दो उसको उन वचनों से जो सिर्फ मीठी हों। परमेश्वर के समक्ष तुम्हारा दिल ख़ामोशी से रहेगा। और तुम्हारे लिए निर्धारित वातावरण में, तुम खुद को जानोगे और नफरत करोगे। तुम खुद से नफरत करोगे, खुद को त्यागोगे।

2019-02-19

जो लोग परमेश्वर की व्यावहारिकता के प्रति पूर्णतः आज्ञाकारी हो सकते हैं ये वे लोग हैं जो परमेश्वर से सचमुच प्यार करते हैं

व्यावहारिकता का ज्ञान होने और परमेश्वर के कार्य को स्पष्ट रूप से देखने में सक्षम हो जाने पर—यह सब उसके वचनों में दिखाई देता है। यह केवल परमेश्वर के वचनों में है कि तुम प्रबुद्धता प्राप्त कर सकते हो, इसलिए तुम्हें उसके वचनों के साथ अपने आप को और अधिक समर्थ बनाना चाहिए। परमेश्वर के वचनों से अपनी समझ को संगति में साझा करें, और तुम्हारी संगति के माध्यम से अन्य लोग प्रबुद्धता प्राप्त कर सकते हैं और यह लोगों को मार्ग पर ले जा सकता है—यह मार्ग व्यावहारिक है।

2018-06-03

Hindi Christian Music Video | Face to Face With God | "आते रहो अक्सर परमेश्वर के सामने तुम"

Hindi Christian Music Video | Face to Face With God | "आते रहो अक्सर परमेश्वर के सामने तुम"

जब कभी पास हो समय तुम्हारे, बैठो ख़ामोशी से परमेश्वर के सामने तुम।
वचन पढ़ो उनका, सत्य जानो उनके, सुधारो अपने अतिक्रमण तुम। इम्तहान आते हैं, सामना करो उनका, जानो परमेश्वर की इच्छा को, पाओगे शक्ति तुम। बताओ उन्हें क्या हैं ख़ामियाँ तुम्हारी, उनके सत्य को बांटो सदा तुम। गर्वित होगी आत्मा तुम्हारी, करोगे जब उनकी आराधना तुम। आते रहो अक्सर सामने परमेश्वर के, और विरोध न करो उनका तुम। चोट पहुंचती है उन्हें, जब करते हो देह की चिंता तुम। वचन पढ़ो उनका, सत्य को उनके समझो तुम। आते रहो अक्सर सामने परमेश्वर के, आते रहो अक्सर सामने परमेश्वर के। इसलिये जियो पुनीत बने इंसान की तरह तुम! कोई भी इम्तहान या न्याय आये, करेंगे काम उनकी तृप्ति के लिए हम। आते रहो अक्सर सामने परमेश्वर के तुम। आते रहो अक्सर सामने परमेश्वर के, जियो उनके सत्य के अनुसार तुम।

2017-12-19

Hindi Christian Worship Song | स्तुति गीत "कैनान की धरती पर खुशियाँ"






Hindi Christian Worship Song | स्तुति गीत "कैनान की धरती पर खुशियाँ"


मैं ईश्वर के परिवार में लौट आया, जोश और खुशियों से भरकर।
नाज़ है सच्चे प्रभु जाना तुझे, दिल अपना मैंने किया तुझे अर्पण।
आंसुओ की घाटी से गुज़रा मगर, देखा है मैंने प्रेम प्रभु का।
दिन-ब दिन बढ़ता प्रभु में प्रेम मेरा, है प्रभु मेरी खुशियों का खज़ाना।
उसकी सुंदरता पे मोहित मेरा दिल, खो गया है बस प्रभु के प्रेम में।
कितना भी चाहूँ प्रेम पूरा ना होगा, प्रभु महिमा के गीत दिल में मेरे।

2017-12-07

प्रार्थना की क्रिया के विषय में




अपने प्रतिदिन के जीवन में तुम प्रार्थना पर बिलकुल ध्यान नहीं देते। लोगों ने प्रार्थना को सदैव नजरअंदाज किया है। अपनी प्रार्थनाओं में वे ऐसे ही इधर-उधर घूमते हैं और ऊपरी तौर पर कार्य करते हैं, और किसी ने भी कभी परमेश्वर के समक्ष पूरी रीति से अपने हृदय को समर्पित नहीं किया है और न ही परमेश्वर से सच्चाई से प्रार्थना की है। लोग परमेश्वर से तभी प्रार्थना करते हैं जब उनके साथ कुछ घटित हो जाता है। इन सारे समयों के दौरान, क्या तुमने कभी सच्चाई के साथ परमेश्वर से प्रार्थना की है? क्या तुमने कभी पीड़ा के आँसुओं को परमेश्वर के सामने बहाया है? क्या तुमने कभी परमेश्वर के सामने स्वयं को पहचाना है? क्या तुमने कभी परमेश्वर के साथ हृदय से हृदय मिलाते हुए प्रार्थना की है? प्रार्थना का अभ्यास धीरे-धीरे किया जाता है: यदि तुम सामान्य रीति से घर पर प्रार्थना नहीं करते हो, तब तुम्हारा कलीसिया में प्रार्थना करने का कोई अर्थ नहीं होगा, और यदि तुम छोटी-छोटी सभाओं में सामान्य रीति से प्रार्थना नहीं करते हो, तो बड़ी-बड़ी सभाओं में प्रार्थना करने में भी असमर्थ होगे। यदि तुम सामान्य रीति से परमेश्वर के निकट नहीं आते या परमेश्वर के वचनों पर मनन नहीं करते हो, तो तुम्हारे पास तब कहने के लिए कुछ भी नहीं होगा जब प्रार्थना का समय होगा - और यदि तुम प्रार्थना करते भी हो, तो बस तुम्हारे होंठ ही हिलते रहेंगे, तुम सच्चाई से प्रार्थना नहीं कर रहे होगे।