प्रभु यीशु लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रभु यीशु लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

2018-10-22

स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है I

स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है I

परमेश्वर का अधिकार (I)

मेरी पिछली अनेक सभाएँ परमेश्वर के कार्य, परमेश्वर के स्वभाव, और स्वयं परमेश्वर के विषय में थीं। इन सभाओं को सुनने के बाद, क्या तुम लोगों को एहसास होता है कि तुम सबने परमेश्वर के स्वभाव की समझ और ज्ञान को प्राप्त किया है? कितनी बड़ी समझ और ज्ञान को प्राप्त किया है? क्या तुम लोग उसे एक संख्या दे सकते हो? क्या इन सभाओं ने तुम सभी को परमेश्वर की और गहरी समझ दी है?

2018-07-09

परमेश्वर के देह-धारण से सम्बंधित सत्य के पहलू पर हर किसी को गवाही देनी चाहिए

  

प्रभु यीशु ने स्वयं भविष्यवाणी की थी कि परमेश्वर आखिरी दिनों में देहधारण करेगा और कार्य करने के लिए मनुष्य के पुत्र के रूप में प्रकट होगा।


संदर्भ के लिए बाइबल के पद:
"तुम भी तैयार रहो; क्योंकि जिस घड़ी तुम सोचते भी नहीं, उसी घड़ी मनुष्य का पुत्र आ जाएगा" (लूका 12:40)।
"क्योंकि जैसे बिजली आकाश के एक छोर से कौंध कर आकाश के दूसरे छोर तक चमकती है, वैसे ही मनुष्य का पुत्र भी अपने दिन में प्रगट होगा। परन्तु पहले अवश्य है कि वह बहुत दु:ख उठाए, और इस युग के लोग उसे तुच्छ ठहराएँ" (लूका 17:24-25)।
"आधी रात को धूम मची: 'देखो, दूल्हा आ रहा है! उससे भेंट करने के लिये चलो" (मत्ती 25:6)।
"देख, मैं द्वार पर खड़ा हुआ खटखटाता हूँ; यदि कोई मेरा शब्द सुनकर द्वार खोलेगा, तो मैं उसके पास भीतर आकर उसके साथ भोजन करूँगा और वह मेरे साथ" (प्रकाशितवाक्य 3:20)।
"देख, मैं चोर के समान आता हूँ; धन्य वह है जो जागता रहता है, और अपने वस्त्र की चौकसी करता है कि नंगा न फिरे, और लोग उसका नंगापन न देखें" (प्रकाशितवाक्य 16:15)।
"तब मैं ने उसे, उस शब्द को जो मुझ से बोल रहा था, देखने के लिये अपना मुँह फेरा; और पीछे घूमकर मैं ने सोने की सात दीवटें देखीं, और उन दीवटों के बीच में मनुष्य के पुत्र सदृश एक पुरुष को देखा, जो पाँवों तक का वस्त्र पहिने, और छाती पर सोने का पटुका बाँधे हुए था। उसके सिर और बाल श्‍वेत ऊन वरन् पाले के समान उज्ज्वल थे, और उसकी आँखें आग की ज्वाला के समान थीं। उसके पाँव उत्तम पीतल के समान थे जो मानो भट्ठी में तपाया गया हो, और उसका शब्द बहुत जल के शब्द के समान था। वह अपने दाहिने हाथ में सात तारे लिये हुए था, और उसके मुख से तेज दोधारी तलवार निकलती थी। उसका मुँह ऐसा प्रज्‍वलित था, जैसा सूर्य कड़ी धूप के समय चमकता है" (प्रकाशितवाक्य 1:12-16)।

2017-10-11

परमेश्वर की इच्छा के प्रति सावधान रहना और सिद्धता को प्राप्त करना

जितना अधिक आप परमेश्वर की इच्छा के प्रति सचेत रहेंगे, आपका बोझ और अधिक हो जाएगा। आपका बोझ जितना ज्यादा होगा, उतना आपका अनुभव ज्यादा होगा। जब आप परमेश्वर की इच्छा के प्रति सचेत होते हैं, परमेश्वर इस बोझ को आपको देते हैं, और आप परमेश्वर द्वारा उन बातों पर प्रबुद्ध किए जाते हैं, जो उन्होंने आपको सौंपी हैं। परमेश्वर द्वारा यह बोझ आपको दिए जाने के बाद, आपको अपने इस बोझ से सम्बंधित बातों पर ध्यान देना शुरू कर देना चाहिए जब आप परमेश्वर के वचन को खाते और पीतेआत्मसात करते हैं। यदि यह बोझ भाइयों और बहनों की जीवन दशा से जुड़ा है तो इसे परमेश्वर ने आपको सौंपा है, तब आपकी प्रतिदिन की प्रार्थना में भी यह बोझ होगी। परमेश्वर जो करते हैं वह आपको सौंपा गया है, आप इच्छुक होंगे परमेश्वर जो करना चाहते हैं, उसे आगे ले जाने के लिए, और यही है परमेश्वर के बोझ को अपना बोझ समझना। इस बिंदु पर, आपका परमेश्वर के वचन को आत्मसात करना इन बातों के पहलुओं पर ध्यान केन्द्रित करेगा, और आप सोचेंगे, मैं कैसे इन बातों को हल करूंगा? कैसे मैं भाइयों और बहनों को स्वतंत्र होने दूंगा, उनकी आत्मा में आनंद प्राप्त करने के लिए। आप इन मुद्दों को हल करने में ध्यान केन्द्रित करेंगे जब आप संगति करेंगे, आप ध्यान केन्द्रित करेंगे उन वचनों को आत्मसात करने पर जो इस मुद्दे से जुड़े हैं जब आप परमेश्वर के वचन को आत्मसात करते हैं, आप परमेश्वर का वचन आत्मसात करेंगे जब आप इस बोझ को ढोते हैं, और आप परमेश्वर की अपेक्षाओं को समझेंगे। यहां पर, जो मार्ग है वह आपके लिए और भी सुगम हो जायेगा। आपका बोझ आपमें पवित्र आत्मा द्वारा प्रबोधन और प्रकाश लाने वाला होगा, और यह परमेश्वर की आपके लिए अगुवाई होगी। मैं ऐसा क्यों कहता हूं? यदि आप कोई भी बोझ नहीं उठा रहे हैं, तब आप परमेश्वर के वचन को आत्मसात करते समय इस पर ध्यान नहीं दे पाएँगे; बोझ ढोने के दौरान जब आप परमेश्वर के वचन को आत्मसात कर रहे हों, तो आप परमेश्वर के वचन का सार समझ सकते हैं, आप अपना मार्ग प्राप्त कर सकते हैं, आप परमेश्वर की इच्छा के प्रति सावधान होने में सक्षम होते हैं। इसलिए, आपको परमेश्वर से अपनी प्रार्थना में और अधिक बोझ मांगना चाहिए, इस प्रकार परमेश्वर आपको बड़ी चीजें सौंपेंगे, आपके सामने का रास्ता और भी सुगम हो जाएगा, आप परमेश्वर के वचनों को आत्मसात करने में और भी ज्यादा प्रभावशील हो जाएंगे, आप परमेश्वर के वचन के सार को प्राप्त करने में सक्षम होंगे, और आप और भी अधिक सरलता से पवित्र आत्मा के द्वारा प्रेरित कर दिए जाएंगे।